क्या है पहले वैंपायर की कहानी?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative photo/ Pexels

वैंपायर की कहानी

साल 1897 में ब्रॉम स्टोकर ने अपनी एक नोवल ड्रेकुला में वैंपायर का जिक्र किया है. इस किताब में वैंपायर को अंधविश्वास माना गया है

Image Source: Representative photo/ Pexels

वैंपायर की कहानी कहां से शुरु हुई?

वैंपायर्स की कहानी 18वीं शताब्दी में यूरोप में शुरु हुई और 19वीं सदी तक अमेरिका पहुंच गई

Image Source: Representative photo/ Pexels

जॉर्ज ब्राउन की पत्नी और बेटी की हुई मौत

साल 1880 के दशक में अमेरिका में रहने वाले जॉर्ज ब्राउन की पत्नी और उनकी बड़ी बेटी की मौत हो गई. उसके बाद उनके बेटे एडविन की भी तबियत खराब होने लगी

Image Source: Representative photo/ Pixabay

जॉर्ज ने चुना अंधविश्वास का रास्ता

1892 में जॉर्ज की 19 साल की छोटी बेटी मर्सी लीना ब्राउन की भी मौत हो गई. जॉर्ज अपने बेटे को हर हाल में बचाना चाहते थे इसलिए वे अंधविश्वास के रास्ते पर भी गए

Image Source: Representative photo/ Pixabay

परिवार के सदस्यों की जान ले रहा था एक पिशाच

वे झाड़फूंक वालों के पास पहुंचे, जिन्होंने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों की मौत एक पिशाच के कारण हो रही है, जिसे वैंपायर नाम दिया गया. जॉर्ज के परिवार में सभी लोगों की बीमारी के लक्षण एक जैसे थे

Image Source: Representative photo/ Pixabay

लीवर में ताजा खून वाला है पिशाच

जॉर्ज को एक लोक कहानी सुनाई गई कि अगर किसी की मौत पिशाच से हुई हो तो उसका पता लगाया जा सकता है. इस तरह मरने वाले के शरीर में मरने के बाद भी दिल और लीवर में ताजा खून रहता है

Image Source: Representative photo/ Pixabay

मरी हुई मर्सी लीना की खोदी गई कब्र

यह कहानी सुनने के बाद जॉर्ज की छोटी बेटी मर्सी लीना ब्राउन की कब्र खोदी गई और यह देखा गया कि क्या उसके दिल और लीवर में खून था

Image Source: Representative photo/ Pixabay

जॉर्ज का बेटा एडविन नहीं हुआ ठीक

इसके बाद मर्सी लीना के दिल को जलाकर उसकी राख को पानी में मिलाकर एडविन को पिलाया गया ताकि वो ठीक हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ

Image Source: Representative photo/ Pixabay

क्या थी मौत की वजह

कुछ समय बाद परिवार के सभी लोगों की मौत का राज खुला. पता चला कि सभी की मौत टीबी की बीमारी से हुई थी. उस समय टीबी का इलाज नहीं था जिस वजह से वैंपायर की कहानी बन गई

Image Source: Representative photo/ Pixabay