पाकिस्तान के मदरसों में मुस्लिम बच्चों को हिंदुओं के त्योहारों के बारे में क्या पढ़ाया जाता है आइए जानते हैं
पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मदरसों के बच्चों को गैर-मुस्लिमों के त्योहर नहीं मनाने के लिए कहा जा रहा है
वीडियो में मदरसे में बच्चों को बताया जा रहा है कि जिस काम से अल्लाह खुश होते हैं उसे इबादत कहते हैं
वीडियो में एक मौलवी नजर आ रहे हैं, जो कह रहे हैं कि गैर-मुस्लिम कौम के त्योहार, जैसे दिवाली और होली मनाने से अल्लाह नाराज होता है
सना अमजद की वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी मदरसों में मौलवी साहब पढ़ाते हैं कि हिंदुओं के त्योहार मनाने से अल्लाह नाराज होते हैं जबकि शैतान खुश होते हैं
मौलवी बच्चों से कह रहे हैं कि दिवाली, होली जैसे त्योहार मुसलमानों को नहीं मनाने चाहिए
वीडियो में मौलवी साहब कहते दिख हैं कि दूसरे धर्म के त्योहार मनाने से शैतान खुश होगा
मौलवी आगे कहते हैं कि शैतान चाहता है कि आप इस्लाम धर्म को छोड़ दूसरे धर्म से जुड़ जाओ
मौलवी साहब का कहना है कि इस्लाम गैर मुस्लिम रिवाजों को मानने और उन पर चलने की इजाजत नहीं देता है
अगर कोई मुस्लिम हिंदू त्योहार मनाएगा तो इससे अल्लाह नाराज होंगे