इन जुर्म के लिए मौत से लेकर उम्रकैद तक की सजा मिल सकती है
पाकिस्तान के इस्लामिक विचारधारा परिषद (CII) के अध्यक्ष डॅा रागिब हुसैन नईमी ने इस्लाम के कानून और नियमों के बारे में बताया है
डॅा रागिब हुसैन ने बताया कि इस्लाम के पैगंबरों के परिवार और साथियों, कुरान की ईशनिंदा करने वालों को कठोर सजा मिल सकती है
उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति इस्लाम के पैगंबर के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करता है तो कानून में उस शख्स के लिए मौत की सजा बताई गई है
डॉ. नईमी ने कहा कि किसी शख्स ने पैगंबर के परिवार के सदस्यों के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया तो सात साल की सजा हो सकती है
पैगंबर के साथियों के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया तो उसे सात साल की कैद होगी
डॅा रागिब ने बताया कि इस्लाम धर्म की सबसे पवित्र किताब कुरान का अपमान करने वाले व्यक्ति को अपना पूरा जीवन जेल में बिताना होगा
डॅा रागिब हुसैन ने यह भी कहा कि कानून में पैगंबर के अपमान पर ही मौत की सजा मिल सकती है, ईशनिंदा के किसी और जुर्म में ऐसा नहीं है
उन्होंने यह भी बताया कि कई धार्मिक समूह ऐसे हैं जो चारों अपराधों के लिए मौत की सजा बताते हैं. डॉक्टर रागिब ने इसको गलत बताया और कहा कि ये समूह कानून को अपने हिसाब से तोड़-मरोड़कर लोगों के सामने पेश करते हैं