भारत जल्दी ही आर्थिक रूप से चीन के बराबर हो जाएगा

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: representative/pixabay

भारत-चीन की आर्थिक स्थिति

भारतीय अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता का ऐसा कहना है कि मौजूदा समय में भारत कई क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहा है, जो उसे चीन के बराबर आने में मदद करेंगे

Image Source: representative/pixabay

भारतीय अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन ने क्या कहा

तन्वी गुप्ता जैन यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया की मुख्य अर्थशास्त्री हैं. उन्होंने बताया कि अगले 10 सालों में भारत आर्थिक तौर पर चीन के बराबर हो जाएगा

Image Source: representative/pixabay

चीन की आर्थिक स्थिति खराब हुई

अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन ने बताया कि कोविड महामारी के समय चीन की आर्थिक स्थिति थोड़ी लड़खड़ा गई थी, जबकि भारत पर उतना असर नहीं दिखा

Image Source: representative/pixabay

क्यों कमजोर पड़ रहा चीन?

तन्वी गुप्ता का कहना है कि आने वाले समय में चीन की ज्यादातर आबादी उम्रदराज होगी, जो इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए चिंता का कारण हो सकती है. इसके अलावा, संरचनात्मक चुनौतियां भी हैं

Image Source: representative/pixabay

मैन्यूफेक्चरिंग में भारत का विकास

तन्वी जैन ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय युवाओं की वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुधार की वजह से देश में मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र का विस्तार हुआ है

Image Source: representative/pixabay

सस्ती लेबर और बड़ा घरेलू बाजार भारत के लिए फायदेमंद

तन्वी जैन ने कहा कि भारत को मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र में सस्ती लेबर और बड़े घरेलू बाजार का फायदा मिलेगा. इससे ग्लोबल मैन्युफेक्चरिंग में देश की हिस्सेदारी अगले दस सालों में दोगुनी हो सकती है

Image Source: representative/pixabay

वर्तमान में भारत से कई गुना ज्यादा है चीन की हिस्सेदारी

वर्तमान की बात करें तो ग्लोबल मैन्युफेक्चरिंग में भारत की हिस्सेदारी तीन फीसदी, जबकि चीन की तीस फीसदी है. यानी भारत के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा

Image Source: representative/pixabay

भारत को भी चुनौतियों का करना होगा सामना

तन्वी जैन ने इस पर भी जोर दिया कि भारत को भी इंफ्रास्ट्रक्चर और लेबर से जुड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है

Image Source: representative/pixabay

भारत होगा कामयाब

उन्होंने कहा कि इन सभी चुनौतियों के बाद भी भारत ग्लोबल मेन्युफैक्चरिंग में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में कामयाब रहेगा

Image Source: representative/pixabay