30 अप्रैल को, वंदे भारत एक्सप्रेस के कम दूरी वाले संस्करण के रूप में वंदे मेट्रो का अनावरण किया गया.



इस मेट्रो से शहरी क्षेत्रों में यात्री 250 किमी तक की दूरी तय कर सकते हैं.



वंदे मेट्रो ट्रेनों से यात्री शहर के भीतर 100 किमी से 250 किमी तक के मार्गों पर यात्रा कर सकते हैं.



वंदे मेट्रो ट्रेन का ट्रायल इस साल जुलाई में शुरू होने वाला है.



जानकारी के मुताबिक, चेन्नई-तिरुपति, भुवनेश्वर-बालासोर, आगरा-मथुरा, दिल्ली-रेवाड़ी और लखनऊ-कानपुर को वंदे मेट्रो कवर करेगी.



वंदे मेट्रो ट्रेनों में विशाल स्वचालित दरवाजे और साइड सीटें होंगी.



वंदे मेट्रो मे 12 कोच होंगे और चार कोच से एक यूनिट बनेगी.



जरूरत और मांग को देखते हुए और नए रूट पर वंदे मेट्रो को चलाया जा सकता है.