क्या आप जानते हैं कि भारत में सांपों वाली मस्जिद भी मौजूद है? इस मस्जिद को एक योद्धा की याद में बनवाया गया था
सांपों वाली मस्जिद लक्षद्वीप की अमिनदीवी द्वीप के पंबुपरंबु नाम की जगह पर स्थित है. मालाबार के एक लेखक जैनुद्दीन अहमद ने अपनी किताब में इसका जिक्र किया है
साल 1539 के आसपास एक बार अमिनदीवी द्वीप के साथ पूरे लक्षद्वीप पर कुछ पुर्तगालियों ने कब्जा कर लिया था
पुर्तगालियों ने कब्जे के बाद द्वीप पर रह रहे लोगों का टैक्स बढ़ा दिया और वहां के संसाधनों को लूटना शुरू कर दिया
इस मुसिबत से लड़ने के लिए द्वीप के लोगों के पास कोई हथियार नहीं थे, जिसके बाद पुर्तगालियों से परेशान होकर वे लोग मदद के लिए कन्नूर के राजा के पास गए
राजा ने अमिनदीवी द्वीप के लोगों की मदद के लिए कदंतवंजीरक नाम के एक दूत को भेजा
कदंतवंजीरक ने अपना शातिर दिमाग लगाया और एक नाव में ढ़ेर सारे खाने पीने का सामान और शराब के साथ लक्षद्वीप पहुंचे
चाल के तहत कदंतवंजीरक ने पुर्तगालियों को शराब की पार्टी दी, जिसमें उन्होंने सांप का जहर मिलाया हुआ था. इसके बाद आधे से ज्यादा पुर्तगाली मारे गए
जब पुर्तगाली एडमिनिसट्रेशन के पास यह खबर पहुंची तो गुस्से में आकर कुछ दिन बाद 600 पुर्तगालियों ने दोबारा अमिनदीवी पर हमला किया
इस हमले में कदंतवंजीरक के साथ अमिनदीवी के कई लोग मारे गए, जिसके बाद लड़ाई में बचे लोगों ने कुर्बान हुए लोगों की याद में सांपों की मस्जिद बनाई