दुनिया का सबसे छोटा शहर 'हुम' यूरोप के क्रोएशिया देश में है
हुम सिटी यूरोप के 12.95 वर्ग किलोमीटर एरिया में बसी हुई है
शहर में सिर्फ 20-30 लोग रहते हैं और यहां सिर्फ दो प्रमुख सड़कें हैं
प्लेसेज ऑफ जुमा वेबसाइट के अनुसार हुम में टाउन गेट, कब्रिस्तान, दो चर्च और रेस्टोरोरेंट हैं. इसके अलावा यहां लोगो के रहने के लिए कुछ रिहायशी इमारतें भी हैं
11वीं सदी से शहर में घर बनने शुरू हुए थे
शहर में सौ साल पुराने किले भी स्थित हैं. रिपोर्ट के अनुसार, शहर में लूटपाट और युद्ध होते रहते थे
1102 में हुम टाउन का पहली बार जिक्र कागजातों में देखने को मिलता है
यहां पर 16वीं सदी के बाद 1977 में नगर पालिका चुनाव हुए, इसलिए इसे टाउन कहा जाता है
एक्सपैट इन क्रोएशिया वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हुम सिटी यूरोप के बुजेट शहर से सिर्फ 14 किमी दूर स्थित है
शहर की सड़कों पर प्राचीन समय के पत्थर पाए जाते हैं, जिससे पता चलता है कि ये शहर काफी पुराना है