महापाणा प्रताप ने मेवाड़ के खजाने और शस्त्रों को अपने दुश्मनों से दूर रखने के लिए एक गुफा में छिपा दिया था



डॅा मोहनलाल गुप्ता की किताब तीसरा मुगल जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर में इस किस्से का जिक्र है



साल 1576 में मुगल शासक अकबर ने आमेर के राजकुमार कुंवर मान सिंह को महाराणा प्रताप से लड़ने के लिए भेजा था



अकबर के कहने पर मान सिंह लड़ने के लिए निकल पड़े और मेवाड़ की सीमा पर स्थित मांडलगढ़ पहुंच गए



जब महाराणा प्रताप को इसकी खबर लगी तो वह भी गोगुंदा पहुंच गए



कविराज सांवल दास ने अपने ग्रंथ वीरविनोद में बताया कि दोनों सेनाएं हल्दीघाटी के दोनों तरफ एक-दूसरे से 10 KM की दूरी पर थीं



यहां से 3 KM की दूरी पर ओलामगरा पहाड़ी में एक गुफा थी



महाराणा प्रताप ने इस गुफा में अपने शस्त्र और खजाना छुपा दिया ताकि मेवाड़ के खजाने और शस्त्रों पर दुश्मन की नजर ना पड़े



गुफा की रक्षा करने की जिम्मेदारी महाराणा प्रताप ने अपने बेटे अमर सिंह को दी थी



अमर सिंह की मदद के लिए सहसमल, कल्याण सिंह और मामा शाह के बेटे जीवा शाह एवं झालामान के पुत्र शत्रुशाल को लगाया गया