क्या आप जानते हैं कि हमारे सौर मंडल में कोई ऐसा ग्रह भी है, जहां सूर्य पश्चिम से उगता है



आइए हम आपको बताते हैं कि कहां सूर्य पश्चिम से उगता है और पूरब में डूबता है



space.com के मुताबिक, हमारे सोलर सिस्टम में शुक्र (Venus) और यूरेनस ग्रह पर सूर्य पश्चिम से उगता है और पूरब में छिपता है



शुक्र ग्रह बाकी ग्रहों के विपरीत पूर्व से पश्चिम की तरफ घूमता है, जबकि हमारी पृथ्वी और अन्य ग्रह पश्चिम से पूर्व की तरफ घूमते हैं



यूरेनस की धुरी इतनी घूमी हुई होती है कि वह ऊपर से नीचे की तरफ को घूमता है, जिसकी वजह से उसके एक हिस्से में 24 घंटे रात और 24 घंटे दिन रहता है



यही कारण है कि शुक्र और यूरेनस पर सूरज पश्चिम से निकलता है और पूरब में छिपता है



शुक्र सूर्य से दूसरा सबसे नजदीक ग्रह है जिसकी दूरी 10.82 करोड़ किलोमीटर है



शुक्र का तापमान इतना ज्यादा है कि कई बार 471 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर जाता है



शुक्र ग्रह अपनी धुरी पर घूमता है और इसे एक चक्कर पूरा करने में पृथ्वी के 243 दिन के बराबर समय लगता है जबकि, पृथ्वी को सिर्फ 24 घंटे लगते हैं



शुक्र पर मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फ्यूरिक एसिड की मोटी परत की वजह से वह काफी ज्यादा चमकता है



Thanks for Reading. UP NEXT

बाबर की बेटी ने क्यों ठुकराए थे ऑटोमन सुल्तान के शाही फरमान?

View next story