1800 साल पहले कौन से ब्रांड की शराब पीते थे भारतीय?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/pixabay

कवि कालिदास ने अपनी किताब रघुवंश महाकाव्य में बताया है कि 1800 साल पहले भारतीय कौनसी शराब पीते थे और अगर हैंगओवर हो जाए तो उसको कैसे उतारा जाए

Image Source: Representative/pixabay

कवि कालिदास ने बताया कि उस समय लोग ज्यादातर तीन तरह की शराब पिया करते थे

Image Source: Representative/pixabay

उन्होंने बताया कि 1800 साल पहले लोग फल और फूलों से बनी शराब पीते थे

Image Source: Representative/pixabay

उनमें से एक शराब का नाम नारिकेलासव था, जो नारियल से बनाई जाती थी

Image Source: Representative/pixabay

दूसरी शराब का नाम सिधु था. इस शराब को गन्ने का इस्तेमाल करके बनाया जाता था

Image Source: Representative/pixabay

तीसरी शराब माधुक थी. यह शराब फूलों का रस निकालकर बनाई जाती थी

Image Source: Representative/pixabay

इन सब के अलावा उन शराब में महक डालने के लिए भी फल और फूलों का उपयोग किया जाता था

Image Source: Representative/pixabay

उस समय शराब में खुशबू लाने के लिए आम और पटक के फूलों का इस्तेमाल किया जाता था

Image Source: Representative/pixabay

18वीं सदी में जब लोगों को शराब पीने के बाद हैंगओवर हो जाता था तो, उसे उतारने के लिए गन्ने का जूस पिया करते थे

Image Source: Representative/pixabay