पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी कुल जनसंख्या का 2.1 फीसदी हिस्सा है



आइए जानते हैं कि पाकिस्तान में हिंदू धर्म की कौन सी जाति सबसे ज्यादा रहती है



द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पाकिस्तान में अनुसूचित जाति के हिंदू सबसे रहते हैं



पाकिस्तान में हिंदू धर्म की लगभग 40 अलग-अलग जातियां रहती थीं



1957 में राष्ट्रपति के अध्यादेश के तहत हिंदुओं की 40 में से 32 जातियों को अनुसूचित केटेगरी में सूचीबद्ध कर दिया गया था



हिंदुओं की कुल आबादी का लगभग 96 फीसदी हिस्सा पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहता है



सिंध में रहने वाले हिंदू बेहद गरीब और बंधुआ मजदूर हैं



ये लोग पाकिस्तान के बड़े सिंधि जमीनदारों की जमीन पर काम करके गुजारा करते हैं



कस्बों और शहरों में रहने वाले हिंदू या तो मामूली सफाई कर्मचारी होते हैं या जमादार के तौर पर काम करते हैं



माइनॉरिटी राइट ऑर्गेनाइजेशन ने बताया कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू अक्सर जबरन धर्म परिवर्तन और उत्पीड़न का सामना करते हैं