लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सी वोटर सर्वे ने आंकड़े जारी कर अनुमान जताया कि बिहार में किस जाति ने विपक्षी गठबंधन INDIA को सबसे ज्यादा वोट दिए हैं सी वोटर का अनुमान है कि कांग्रेस को बिहार में सबसे ज्यादा वोट यादव और अहिर जाति का मिल सकता है C वोटर के हिसाब से यादव जाति कांग्रेस को 62.3 फीसदी और अन्य दलों को 6.5 फीसदी वोट मिल सकता है बिहार में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन है, जो विपक्षी INDIA का हिस्सा हैं यादवों के बाद पासवान जाति कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट दे सकती है अनुमान है कि पासवान जाति के लोगों ने कांग्रेस को लगभग 38.4 फीसदी वोट दिया सर्वे का अनुमान है कि कांग्रेस को सबसे कम वोट कुशवाहा जाति से आ सकता है. समुदाय से 25 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है सर्वे के हिसाब से उसके बाद राजपूत जाति से भी सिर्फ 26.8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है C वोटर के अनुमान है कि भुमिहार जाति के लोगों ने 37.2 फीसदी कांग्रेस को वोट दिए सर्वे के मुताबिक ब्राह्मण जाति के लोगों ने कांग्रेस को 30.7 फीसदी वोट दिए