भारत के किस शहर में सबसे ज्यादा वाइन बनती है?



ऑल इंडिया वाइन प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (AIWPA) के मुताबिक, देश की 80 फीसदी वाइन महाराष्ट्र के नासिक शहर में बनती है



नासिक को वाइन कैपिटल ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है



नासिक में 40-45 जगहें ऐसी हैं जहां वाइन बनाई जाती है. हर साल इस राज्य की वाइन की बिक्री में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी होती है



नासिक में ज्यादा वाइन प्रोडक्शन यहां हर साल आने वाले करीब 3.5 लाख यात्रियों को भी आकर्षित करता है



रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में भारत में लगभग 20 हजार मीट्रिक टन अंगूरों से करीब 1.4 करोड़ लीटर वाइन का प्रोडक्शन हुआ था



भारत में हर साल करीब 1.30 करोड़ लीटर वाइन की बिक्री होती है



देशभर में जितनी वाइन का प्रोडक्शन होता है, उसका 90 फीसदी हिस्सा महाराष्ट्र से ही आता है



देश में वाइन इंडस्ट्री का जितना टर्नओवर होता है, उसका 65 फीसदी हिस्सा सिर्फ महाराष्ट्र का है



भारत में नासिक के बाद सांगली, पुणे, सोलापुर, बुलढाणा और अहमदनगर में सबसे ज्यादा वाइन बनती है. यह सारी जगहें महाराष्ट्र में ही हैं