अमेरिका की करेंसी अमेरिकी डॉलर है, क्या डॉलर का सबसे बड़ा भंडार अमेरिका के पास है?
ABP Live

अमेरिका की करेंसी अमेरिकी डॉलर है, क्या डॉलर का सबसे बड़ा भंडार अमेरिका के पास है?



इसका जवाब है नहीं, स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी पैसा 2024 में चीन के पास था.
ABP Live

इसका जवाब है नहीं, स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी पैसा 2024 में चीन के पास था.



चीन के पास 2024 में कुल 3.59 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का भंडार था.
ABP Live

चीन के पास 2024 में कुल 3.59 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का भंडार था.



यह किसी भी दूसरे देश से ज्यादा था.
ABP Live

यह किसी भी दूसरे देश से ज्यादा था.



ABP Live

जापान दूसरे नंबर पर था और उसके पास 1.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर थे.



ABP Live

अमेरिका का नाम विदेशी करेंसी भंडार के मामले में नहीं आया.



ABP Live

चीन के पास इतना पैसा उसकी पॉजिटिव ट्रेडिंग की वजह से है.



ABP Live

जब चीन दूसरे देशों को सामान बेचता है, तो उसे डॉलर मिलते हैं जिसे वह बचाकर रखता है.



ABP Live

यह भंडार चीन की करेंसी को स्थिर रखने में मदद करता है.



ABP Live

दूसरे देशों के पास भी विदेशी पैसा होता है, लेकिन चीन के पास सबसे ज्यादा है.