स्पेस ऐसी जगह है, जिससे जुड़ी दिलचस्प बातें हर कोई जानना चाहता है
अगर कहें कि धरती पर भी एक ऐसी जगह है जो अंतरिक्ष के बेहद करीब है. यह जगह दक्षिण अमेरिकी देश एक्वाडोर में मौजूद है
The Guardian के एक आर्टिकल के अनुसार, चिम्बोराजो चोटी (Chimborazo Mountain) धरती पर स्पेस से सबसे ज्यादा नजदीक है
पृथ्वी पर चिम्बोराजो को दक्षिणी अमेरिकी देश एक्वाडोर के एंडीज का सबसे ऊंचा पर्वत माना जाता है
Britannica के मुताबिक, चिम्बोराजो पर्वत की ऊंचाई 20,702 फीट यानि 6,310 मीटर है
चिम्बोराजो माउंटेन 15,400 फीट या 4,700 मीटर से ऊपर की तरफ पूरा बर्फ से ढका हुआ है
29, 029 फीट या 8,848 मीटर ऊंचाई के साथ माउंट एवरेस्ट धरती पर सबसे ऊंची चोटी है
चिम्बोराजो को इसलिए स्पेस के सबसे नजदीक माना जाता है क्योंकि यह एक्वाडोर में भूमध्य रेखा या इक्वेटर पर मौजूद है
भूमध्य रेखा एक काल्पनिक रेखा है, जो धरती को नॉर्थ और साउथ पोल में बांटती है इसलिए स्पेस के सबसे नजदीक चिम्बोराजो पर्वत है
1880 में एडवर्ड व्हिम्पर दो बार चिम्बोराजो पर्वत पर पहुंचे थे. उनसे पहले 1802 में अलेक्जेंडर वॅान हम्बोल्ट ने भी कोशिश की, लेकिन वह 5,878 मीटर तक की दूरी ही तय कर पाए