पृथ्वी के बीच में कौन सा देश है? कई ऐसे सवाल हैं, जो अक्सर हमारे मन में आते रहते हैं. कई लोग जानना चाहते हैं कि पृथ्वी के बीचों-बीच कौन सा देश है वैज्ञानिक पृथ्वी के सेंटर वाली जगह को एक काल्पनिक स्थान मानते हैं. हालांकि पृथ्वी के सेंटर के सबसे करीब देश घाना है. घाना पृथ्वी के सेंटर से 380 मील की दूरी पर है, जिसे वैज्ञानिक लैंडमार्क के तौर पर देखते हैं. घाना अफ्रीका महाद्वीप का हिस्सा है. पृथ्वी के बीचों बीच होने के कारण यहां का वातावरण अन्य हिस्सों से थोड़ा अलग है घाना में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है. यहां विश्व की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील पाई जाती है, जिसका नाम लेक वोल्टा है. घाना के मोले नेशनल पार्क में पक्षियों की 250 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं घाना के जंगलों में जहरीले सांप भी पाए जाते हैं. साथ ही यहां 650 से अधिक तितलियों की प्रजातियां मिलती हैं 2021 की जनगणना के अनुसार, घाना की कुल आबादी 3 करोड़ 28 लाख है यहां के लोग रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं. यहां राज करने के लिए पुर्तगाली और अंग्रेजों में युद्ध भी हुए