भारत का इकलौता राज्‍य जिसे गुलाम नहीं बना सके अंग्रेज



भारत पर अंग्रेजी हुकूमत दो सौ साल से भी ज्यादा वक्त तक रही. भारत ही नहीं और भी कई देश हैं जो कभी न कभी ब्रिटिशों के कब्जे में रहे.



फिर भी एक राज्य ऐसा है, जिस पर अंग्रेज कभी कब्जा नहीं कर पाए और ये राज्य भारत का हिस्सा है



उस राज्य का नाम है गोवा. आइए जानते हैं कि क्यों अंग्रेज गोवा पर कभी अपनी हुकूमत कायम नहीं कर पाए-



गोवा 19 दिसंबर, 1961 को भारत का हिस्सा बना था उससे पहले यहां पुर्तगालियों का कब्जा था. पुर्तगालियों ने 400 साल यहां राज किया था.



जब अंग्रेज भारत आए थे तब गोवा पुर्तगालियों की कब्जे में था. अंग्रेजों से भारत की आजादी के बाद भी दो दशकों तक पुर्तगालियों ने गोवा पर कब्जा जमाए रखा.



पुर्तगाली 1510 में गोवा आए थे और उन्होंने यहां व्यापार शुरू कर दिया. इस दौरान अंग्रेजों और पुर्तगालियों के बीच कई जंग भी हुईं, लेकिन अंग्रेज यहां कभी अपना कब्जा नहीं जमा पाए.



पुर्तगाली जब आए तो वह पूरे भारत पर शासन करने में सक्षम नहीं थे इसलिए उन्होंने सिर्फ गोवा पर ही राज किया.



साढ़े चार सौ साल तक पुर्तगालियों के कब्जे के बाद भारत ने ही गोवा को आजाद करवाया और फिर यह भारत का हिस्सा बन गया.



30 मई, 1987 को गोवा को राज्य का दर्जा दिया गया. नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा दो जिले बनाए गए.