भारत का सबसे ताकतवर मुस्लिम कौन है?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: pti

भारत के सबसे प्रभावशाली मुस्लिमों की लिस्ट में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के महमूद असद मदनी का नाम सबसे ऊपर है

Image Source: Representative/Freepik

जॉर्डन के द रॉयल ऑल अलबायत इंस्टीट्यूट फॉर इस्लामिक थॉट (RABIIT) ने दुनिया के 500 सबसे ज्यादा प्रभावशाली मुस्लिमों की लिस्ट जारी की है

Image Source: Representative/Freepik

लिस्ट में 24 भारतीयों का नाम शामिल है और महमूद मदनी 16वें पर हैं, जबकि भारतीयों में वह पहले स्थान पर हैं

Image Source: Representative/Pixabay

पिछले साल महमूद मदनी 15वें नंबर पर थे और RABIIT ने उन्हें मैन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा था

Image Source: Ani

महमूद मदनी जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष हैं और वह राज्य सभा सांसद भी रह चुके हैं

Image Source: Ani

उन्होंने समाजवादी पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी

Image Source: Ani

महमूद मदनी 2006 से 2012 तक उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं

Image Source: Pti

RABIIT की लिस्ट में सबसे पहला नाम यमन के शेख अल-हबीब उमर बिन हाफिज का है

Image Source: Representative/Freepik

सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद दूसरे नंबर पर हैं

Image Source: pti