भारत में लगभग सभी धर्म के लोग रहते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सबसे ज्यादा पैसा किसके पास है? बात अगर हिंदू और मुस्लिम की हो तो 'वेल्थ ओनरशिप एंड इनएक्वैलिटी इन इंडिया: ए सोशियो-रिलीजियस एनालिसिस' रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई. रिपोर्ट ये बताती है कि हिंदू और मुसलमानों में सबसे ज्यादा संपत्ति किसके पास है. रिपोर्ट का कहना है कि हिंदू धर्म के उच्च जाति के लोगों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. उच्च जाति के हिंदुओं के बाद पिछड़ा वर्ग फिर एससी-एसटी के लोग आते है. भारत की कुल संपत्ति का 90 फीसदी हिस्सा जमीन और इमारतें हैं.? आबादी का आंकड़ा देखें तो हिंदू और मुसलमानों में सबसे ज्यादा जनसंख्या पिछड़े वर्ग की है. आबादी के मुकाबले संपत्ति की बात हो तो मुस्लिमों के पास संपत्ति में 8 फीसदी हिस्सा है, जबकि आबादी 12 फीसदी है. देश की कुल आबादी में से 22.28 फीसदी अपर क्लास हिंदू हैं और उनके पास 41 फीसदी संपत्ति है. यानी आबादी से दोगुनी संपत्ती. हिंदुओं में भी अपर कास्ट के हिंदुओं के पास ज्यादा संपत्ति है.