लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी बनाए गए भारत के नए थल सेना प्रमुख



वर्तमान जनरल मनोज पांडे की जगह लेने वाले उपेंद्र द्विवेदी ने 30 जून से संभाला कार्यभार



40 साल के लंबे कैरियर में उन्होंने सेना के कई क्षेत्रों में दी है अपनी सेवा



साल 1984 में उन्होंने ज्वाइन किया था भारतीय सेना की इन्फैंट्री



मध्य प्रदेश में जन्म लेने वाले उपेंद्र द्विवेदी रह चुके हैं एनडीए के छात्र



सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख रह चुके हैं लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी



चीन के साथ विवादास्पद सीमा मुद्दे को सुलझाने में थी अहम भूमिका



उपेंद्र द्विवेदी संभाल चुके हैं असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान



जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के ख‍िलाफ अभ‍ियानों में रही है प्रमुख भू‍मिका



सेना के आधुन‍िकीकरण में उपेंद्र द्विवेदी का रहा है महत्वपूर्ण योगदान