भारत पर हमला करने वाला सबसे पहला मुस्लमान योद्धा कौन था

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

भारत पर हमला करने वाला सबसे पहला मुस्लिम मोहम्मद बिन कासिम था.

Image Source: PIXABAY

अरब इतिहास पर लिखी गई एक किताब चचनामा के अनुसार मोहम्मद बिन कासिम ने 712 सीई के दौरान सिंध के आखिरी हिंदू राजा दाहिर को हराकर अपना शासन शुरू किया था.

Image Source: PIXABAY

बीबीसी ने चचनामा के हवाले से बताया कि आठवीं सदी में बगदाद के गवर्नर हज्जाज बिन यूसुफ के आदेश पर उनके भातीजे मोहम्मद बिन कासिम ने राजा दाहिर पर हमला किया था. हज्जाज ने नाराजगी के चलते ये हमला करवाया था.

Image Source: PIXABAY

रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका ने बगदाद के गर्वनर के लिए समुद्री मार्ग से कुछ तोहफे भेजे थे, जिसमें औरतों को भी तोहफे के तौर पर भेजा गया था.

Image Source: PEXELS

श्रीलंका के इन जहाजों को सिंध के दीबल बंदरगाह पर लूट लिया गया था, जहाज पर मौजूद सभी लोगों को बंधी बना लिया गया था.

Image Source: PEXELS

रिपोर्ट के मुताबिक बंधी में से कुछ लोग फरार होकर बगदाद के गर्वनर के पास जा पहुंचे थे और उन्हें बताया कि सभी औरतें आपको मदद के लिए बुला रही हैं.

Image Source: PEXELS

इतिहासकारों के अनुसार गर्वनर यूसुफ ने राजा दाहिर को पत्र लिखकर सभी लूटे हुए माल, सामान और औरतों को वापस भेजने का आदेश दिया था.

Image Source: PIXABAY

राजा दाहिर ने गर्वनर यूसुफ के इस आदेश को नजरअंदाज कर दिया था. राजा ने अपने जवाब में इस बात को अस्वीकार करते हुए कहा कि ये लुटमार हमारे इलाके में नहीं हुई है.

Image Source: PIXABAY

सिंध की सबसे बुजुर्ग कौम परस्त रहनुमा जीएम सैय्यद ने भी राजा दाहिर के इस जवाब का उल्लेख सिंध के सुरमा नामक किताब में किया था.

Image Source: PEXELS

उनका कहना था कि शायद ये लूटमार समुद्री डाकुओं ने की हो क्योकिं इस लूट से राजा दाहिर को क्या ही फायदा होता.

Image Source: PIXABAY