कुरान में शैतान के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस्लाम में शैतान को इब्लीस कहते हैं, जो जिन्नात के वंश से था
Image Source: Representative/Pixabay
रेख़्ता के अनुसार एक समय पर अपनी पूजा और तपस्या से इब्लीस फरिश्तों की मंडली में शामिल हो गया था
Image Source: Representative/Pixabay
बताया जाता है कि इब्लीस का उपनाम मुअल्लीम-उल-मलकूत (फरिश्तों का उस्ताद) था
Image Source: Representative/Pixabay
रिपोर्ट के अनुसार, अल्लाह जब मानव का निर्माण कर रहे थे, उस समय सभी फरिश्तों को आदम के सामने सिर झुकाने के लिए कहा गया. सबने सिर झुकाया लेकिन इब्लीस ने नहीं
Image Source: Representative/Pixabay
जब ईश्वर ने सिर ना झुकाने की वजह पूछी तो इब्लीस का कहना था कि वह आग से बनाया गया है और आदम मिट्टी से बना है इसलिए वह आदम से ज्यादा श्रेष्ठ है
Image Source: Representative/Pixabay
इब्लीस को इस बात का घमंड हो गया था कि वह सबसे अलग और महान प्राणी है
Image Source: Representative/Pixabay
इब्लीस की गुस्ताखी के लिए अल्लाह ने उसे स्वर्ग से निकल जाने की सजा दी
Image Source: Representative/Pixabay
इसके बाद इब्लीस ने ईश्वर से प्रलय के दिन तक की मोहलत मांगी और और आदम की औलादों को बहकाने का इरादा करके स्वर्ग से चला गया
Image Source: Representative/Pixabay
इसके बाद इब्लीस और उसके मेजबान को नरक की आग का सामना करना पड़ा