लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की सांसद दुग्गबति पुरुंदेश्वरी के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है



वह आंध्र प्रदेश बीजेपी की अध्यक्ष हैं. लोकसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी और जनसेना से बीजेपी के गठबंधन में उनकी अहम भूमिका रही



दुग्गुबति को उनके स्वभाव के लिए साउथ की सुषमा स्वराज भी कहा जाता है. उनका राजनीतिक बैकग्राउंड भी काफी स्ट्रॉन्ग है



दुग्गुबति आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की बेटी हैं और चंद्रबाबू नायडू की साली हैं



डी. पुरंदेश्वरी को 5 भाषाओं की समझ है, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और फ्रेंच भाषाएं शामिल हैं



डी. पुरंदेश्वरी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से की. कांग्रेस से दो बार सांसद रहीं और यूपीए सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाली



साल 2014 में आंध्र प्रदेश के विभाजन के कांग्रेस के फैसले से काफी नाराज हो गईं और बीजेपी में आ गईं



बीजेपी में पहले राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया फिर महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं और अब पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही हैं



इस बार वह राजमुंदरी लोकसभा सीट से चुनाव जीती हैं. उनके नाम की सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि चंद्रबाबू नायडू उनके रिश्तेदार हैं



चंद्रबाबू नायडू स्पीकर पद की मांग पर अड़े हैं, लेकिन दुग्गुबति पुरंदेश्वरी का वह विरोध नहीं कर पाएंगे क्योंकि एनटी रामाराव की सरकार गिराने के समय पुरंदेश्वरी ने उनका साथ दिया था