हिंदू धर्म छोड़कर क्यों बौद्ध बन गए थे अंबेडकर?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

डॉ. भीमराव अंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर में दीक्षाभूमि में अपने 3.65 लाख फोलोअर्स के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.

Image Source: PTI

भीमराव अंबेडकर का जन्म हिंदू धर्म के एक दलित परिवार में हुआ था, लेकिन वह अपना धर्म बदलना चाहते थे.

Image Source: PEXELS

शशि थरूर ने भीमराव अंबेडकर की जीवनी में लिखा कि बाबा साहब ने अपने पूरे जीवन में हिंदू धर्म में होने वाले जातिवाद को लेकर काफी संघर्ष किया था.

Image Source: PIXABAY

भीमराव की जीवनी के अनुसार उन्होंने जातिवाद और दलितों के साथ होते बुरे व्यवहार से बेहद दुखी होकर अपना धर्म परिवर्तन करने का फैसला लिया था.

Image Source: PTI

भीमराव अंबेडकर ने धर्म बदलने के लिए सभी धर्मों का अध्ययन किया था, जिसमें इस्लाम से लेकर सिख और ईसाई धर्म भी शामिल थे.

Image Source: PIXABAY

शशि थरूर ने भीमराव अंबेडकर की जीवनी में बताया कि उन्हें बाकी सभी धर्मों के मुकाबले बौद्ध धर्म में परिवर्तित होना सबसे उचित लगा था.

Image Source: PIXABAY

भीमराव का मानना था कि बौद्ध धर्म में जन्म के आधार पर सामाजिक वर्गीकरण नहीं होता है. इस धर्म में सभी के धार्मिक और आध्यात्मिक मूल्यों का सम्मान किया जाता है.

Image Source: PIXABAY

बाबा साहब को लगा कि बौद्ध धर्म में परिवर्तन करने से दलित समाज को अन्य धर्मों की तरह बराबरी का हक मिल सकता है.

Image Source: PEXELS

शशि थरूर ने भीमराव पर लिखी उनकी जीनवी में बताया कि अंबेडकर साहब ने स्वयं के और अपने परिवार के धर्म परिवर्तन की घोषणा मई 1956 में की थी.

Image Source: PTI

इस घोषणा के जरिए उन्होंने अपने सभी समर्थकों को यह बताया कि वह उसी साल अक्टूबर के महीने में अपना धर्म बदलेगें.

Image Source: PEXELS

भीमराव अंबेडकर ने अक्टूबर में एक भिक्षु के सामने बौद्ध धर्म के पंचशील और त्रिरत्न पढ़कर गौत्म बुद्ध की मूर्ति के सामने साष्टांग नमन किया और उनके चरणों में सफेद फूल अर्पित किए और अपना धर्म बदल लिया था.

Image Source: Representative Photo / PEXELS