ताने, मजाक या डिप्रेशन नहीं... निकिता की इस मांग ने ले ली अतुल की जान
Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS
बेंगलुरू के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला बढ़ता जा रहा है.
Image Source: X Screen Grab/ Syed Adnan Haider
अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले एक लेटर लिखा था और डेढ़ घंटे का वीडियो भी बनाया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह पत्नी की वजह से डिप्रेशन में थे.
Image Source: PEXELS
इस बीच ये बात भी सामने आई कि पत्नी निकिता सिंघानिया अतुल से तीन करोड़ रुपये की मांग कर रही थी. अतुल के भाई बिकास कुमार ने पुलिस को बताया कि निकिता ने अतुल के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने के लिए यह मांग की थी.
Image Source: PEXELS
बिकास ने बताया कि इस केस में अतुल 40 बार बेंगलुरू से जौनपुर आए थे. उनका आरोप है कि अतुल जब जौनपुर आते थे तो निकिता का परिवार उनका मजाक उड़ाता था और कहता था कि अगर वह मांग पूरी नहीं कर सकते तो उन्हें मर जाना चाहिए.
Image Source: X/ Anuj Nandy
बिकास का यह भी कहना है कि निकिता ने अतुल को बेटे से मिलवाने के लिए भी 30 लाख रुपये मांगे थे. अतुल सुभाष और निकिता सिघांनिया की शादी साल 2019 में हुई थी. शादी के 8 महीने बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था.
Image Source: PEXELS
बिकास ने बताया कि निकिता और उसके परिवार ने अतुल के खिलाफ लगभग 9 केस दर्ज करवाए थे, जिसमें हत्या की कोशिश, दहेज के लिए धमकाने जैसे मामले शामिल थे.
Image Source: PEXELS
बिकास कुमार ने कहा कि भारत में सारे कानून महिलाओं के लिए ही बने हैं, अतुल जैसे कई लड़कों के लिए किसी भी प्रकार के कानून नहीं बने हैं.
Image Source: PEXELS
अतुल के परिवार ने भी निकिता सिंघानिया, उनकी मां और उनके भाई अनुराग के खिलाफ मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है.
Image Source: PEXELS
बिकास कुमार ने कहा कि वह अपने भाई अतुल सुभाष को इंसाफ दिलाकर रहेंगे.