अंबेडकर ने ईसाई धर्म अपनाने से क्यों किया था इनकार?
Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY
डॉ भीमराव अंबेडकर ने ईसाई धर्म अपनाने से इनकार कर दिया था
Image Source: PTI
भीमराव अंबेडकर एक हिंदू थे, लेकिन वह अपना धर्म बदलना चाहते थे इसलिए उन्होंने कई धर्मों पर विचार किया.
Image Source: PTI
भीमराव अबेंडकर पर शशि थरूर की लिखी हुई किताब के अनुसार बाबा भीमराव की ईसाई धर्म को अपनाने की संभावना काफी कम थी.
Image Source: PEXELS
किताब के मुताबिक अंबेडकर साहब का मानना था कि ईसाई धर्म भी समाज में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने में पीछे है.
Image Source: PIXABAY
अबेंडकर साहब ने अपनी बात का प्रमाण देने के लिए अमेरिका समेत कई ऐसे देशों के नागरिकों का उदाहरण दिया था, जहां ईसाई धर्म की आबादी ज्यादा हो.
Image Source: PEXELS
इसके अलावा बाबा भीमराव का कहना था कि अगर वह ईसाई धर्म अपनाते हैं, तो इससे भारत पर ब्रिटेन की पकड़ और मजबूत होगी.
Image Source: PIXABAY
शशि थरूर की किताब के अनुसार भीमराव अंबेडकर का मानना था कि इस्लाम और हिंदू धर्म की तरह ही ईसाई धर्म में भी दलितों के विकास का अवसर नहीं मिल सकेगा.
Image Source: PEXELS
बाबा भीमराव अंबेडकर एक ऐसे धर्म की तलाश में थे, जिसमें सभी को बराबरी का दर्जा दिया जाता हो और एक दूसरे का सम्मान किया जाता हो.
Image Source: PIXABAY
वह हिंदू धर्म में निचली जातियों के साथ भेदभाव, जात के आधार पर वर्गीकरण जैसे कई मुद्दों से बेहद निराश थे. इस वजह से उन्होनें धर्म बदलने का फैसला लिया था.