यूरोप के स्वीडन देश में रहने वाले भारतीय वहां से निकलकर अपने देश लौट रहे हैं
आइए जानते हैं क्यों तेजी से भारतीय स्वीडन छोड़कर भारत वापस लौट रहे हैं
स्वीडन के अप्रवासियों और प्रवासियों की जनसंख्या के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में 3,681 और 2024 में जनवरी से जून के बीच 2,461 भारतीय स्वीडन रहने गए थे
जो भारतीय स्वीडन छोड़कर वापस भारत लौट रहे हैं उनकी संख्या 2024 में जनवरी से जून के बीच 2,837 थी
स्वीडन में रहने वाले भारतीय लोगों का कहना है कि वह यहां बहुत ही अकेलापन महसूस करते हैं. जिस वजह से उन्हें भारत लौटने का मन करता है
भारतीय लोगों को वहां करीबी दोस्त मिलना मुश्किल हो जाता है, जिस वजह से वह किसी से खुल कर बात नहीं कर पाते हैं
लोगों ने बताया कि स्वीडिश भाषा न जानने की वजह से स्किल्स होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती है
एक वजह स्वीडन के मौसम को भी बताया गया है. वहां पर बहुत ज्यादा ठंडा मौसम रहता है
रिमोट वर्क फ्लेक्सिबिलिटी की वजह से भी लोग स्वीडन छोड़ रहे हैं. इसके अलावा, यहां पर रहने में बहुत खर्च होता है. वहीं भारत में कम खर्च पर अच्छा जीवन जी सकते हैं
लोगों का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था अच्छी है, प्रोफेशनल कामों में सैलरी भी ज्यादा मिलती है और वहां करियर ऑपशन्स भी बहुत हैं. यह भी एक वजह है कि लोग भारत वापस लौट रहे हैं