राजस्थान के जैसलमेर जिले के पास एक रहस्यमयी गांव है. इस गांव का नाम कुलधरा है



200 साल पहले गांव वालों ने एक ही रात में इसे खाली कर दिया था. अचानक गांव खाली क्यों किया गया इसे लेकर कई कहानियां हैं



इनमें से एक लोकल कहानी काफी प्रचलित है. सालीम सिंह नाम का जैसलमेर रियासत का एक दीवान हुआ करता था



सालिम सिंह का दिल गांव की एक खूबसूरत लड़की पर आ गया था और वह उस लड़की से शादी करना चाहता था



गांव के लोग सालिम सिंह के अत्याचार से बहुत डरते थे फिर भी उन लोगों ने लड़की को सालिम सिंह के हाथों में नहीं सौंपा



गांव वालों के इस फैसले से नाराज सालिम सिंह ने पूरा गांव तहस-नहस कर देने की धमकी दे दी



यह धमकी सुनने के बाद गांव वालों ने एक फैसला किया और अपना सारा सामान बांधकर गांव को खाली कर दिया. तब से यह गांव वीरान पड़ा है



डॅा रिजवी की रिसर्च में बताया गया कि 13वीं में सदी में इस गांव को कुछ ब्राह्म्णों ने बसाया था. गांव में मौजूद शिलालेखों से भी पता चलता है कि यह गांव 800 साल पुराना है



कुछ कहानियों मे गांव के वीरान होने की वजह आपदा और पानी की कमी भी बताई गई है



यहां एक मंदिर भी है, जिसमें शिव, विष्णु और देवी देवताओं की मूर्तियां हैं. अब गांव को लेकर भूत-प्रेत की कहानियां भी हैं और ऐसा कहा जाता है कि यहां अजीब आवाजें और कदमों की आहटें सुनाई देती हैं