महमूद गजनवी बहुत कट्टर और क्रूर मुस्लिम शासक था



महमूद गजवनी ने 17 बार भारत पर हमला किया और अपार संपत्ति लूटी, लेकिन वह कभी कश्मीर क्यो नहीं जीत पाया आइए जानते हैं



एंटिक्विटीज ऑफ इंडिया में इतिहासकार प्लानन बर्नेट ने बताया यह 11वीं सदी की बात है. गजनवी ने हिंदू शाही जीतने के बाद पंजाब को जीता



भारत के जिस हिस्से को गजनवी नहीं जीत पाया, वो कश्मीर था. उस वक्त कश्मीर में राजा संग्राम राज का शासन था



राजा संग्राम हिंदू शाही की मदद कर रहे थे. इससे गुस्से से तमतामाया गजनवी कश्मीर की तरफ निकल पड़ा, लेकिन हार गया



साल 1021 में गजनवी ने फिर से कश्मीर को जीतने की कोशिश की और इस बार भी वापस लौटना पड़ा. मजबूत किला बंदी और यहां का मौसम उसकी हार के मुख्य कारण रहे



इस हार के बाद महमूद गजनवी ने भारत के बाकी राज्यों पंजाब,राजस्थान, गुजरात, सिंध, कन्नौज, नगर कोट, थानेश्वर पर ध्यान लगाया और अपने कब्जे में कर लिया



कश्मीर के अलावा महोबा में विद्याधर वर्मन के राज्य को भी गजनवी कभी जीत नहीं पाया



विद्याधर वर्मन चंदेलों के राजा थे और गजनवी से उनका दो बार सामना हुआ



पहले युद्ध का कुछ नतीजा नहीं निकला और दूसरे युद्ध में गजनवी और राजा विद्याधर के बीच सुलह हो गई



Thanks for Reading. UP NEXT

लाल किले में आज भी मौजूद है जन्नत की नदी 'नहर-ए-बहिश्त'

View next story