मुस्लिम, यहूदी, ईसाई पहनते हैं टोपी पर सबका डिजाइन और कलर अलग क्यों?
abp live

मुस्लिम, यहूदी, ईसाई पहनते हैं टोपी पर सबका डिजाइन और कलर अलग क्यों?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/unsplash
मुसलमान अकसर सफेद और गोल आकार की टोपी पहनते हैं. इसी ईसाई और यहूदी धर्म के लोग भी टोपी पहनते हैं
abp live

मुसलमान अकसर सफेद और गोल आकार की टोपी पहनते हैं. इसी ईसाई और यहूदी धर्म के लोग भी टोपी पहनते हैं

Image Source: Representative/pixabay
मुफ्ती तारिक मसूद ने बताया कि मुसलमान का सिर हमेशा ढका हुआ होना चाहिए इसलिए सब टोपी पहनते हैं
abp live

मुफ्ती तारिक मसूद ने बताया कि मुसलमान का सिर हमेशा ढका हुआ होना चाहिए इसलिए सब टोपी पहनते हैं

Image Source: X/@Muftitm
उन्होंने यह भी बताया कि सिर ढकना कोई फर्ज नहीं है, लेकिन मुस्लिम का सिर ढक के रहना आदाब में से है
abp live

उन्होंने यह भी बताया कि सिर ढकना कोई फर्ज नहीं है, लेकिन मुस्लिम का सिर ढक के रहना आदाब में से है

Image Source: Representative/unsplash
abp live

उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ते वक्त सिर ढकना चाहिए, क्योंकि नमाज के समय जितना आदाब का ख्याल करोगे उतना अच्छा है

Image Source: Representative/freepik
abp live

मुसलमान के टोपी पहनने का एक कारण यह भी है कि उनके पैगंबर मोहम्मद हमेशा सिर ढक कर रखते थे. इस वजह से मुस्लिम उनका सम्मान करने के लिए सिर ढकते हैं. मुस्लिम खासतौर पर सफेद रंग की टोपी पहनते हैं. वैसे कई रंगों की टोपी पहने हुए उन्हें देखा जाता है

Image Source: Representative/freepik
abp live

Britannica के अनुसार यहूदियों की धार्मिक किताब तोरा या हलाख में कहीं भी टोपी पहनने के लिए नहीं कहा गया है, लेकिन यहूदी पूजा के वक्त टोपी पहनते हैं. यह दिखाता है कि कोई उच्च शक्ति है. यहूदियों की टोपी गुंबद की तरह दिखती है, जिसे किप्पा कहते हैं

Image Source: Representative/pixabay
abp live

यहूदियों में टोपी पहनना उनकी परंपरा और धर्म का सम्मान करना भी है. यहूदियों को भी काले, सफेद या अलग-अलग रंगों की टोपी पहने हुए देखा जा सकता है. यहूदी जालीदार से लेकर मखमली कपड़ों से बनी टोपी पहनते हैं

Image Source: Representative/pixabay
abp live

ईसाइयों में पहनी जाने वाली टोपी को जुचेट्टो (Zucchetto) कहते हैं. ईसाई धर्म के लोगों का मानना है कि ईसा-मसीह ईश्वर के बेटे थे, जो हमेशा सिर को ढके रहते थे. ईसाई भी अपने सिर पर टोपी लगाकर ईसा मसीह के लिए प्यार और सम्मान दिखाते हैं

Image Source: Representative/pixabay
abp live

पोप, एमेरिटस पोप, कार्डिनल, बिशप, आर्कबिशप, पुजारी ईसाई धर्म के विशेष लोग एक खास रंग की टोपी पहनते हैं . पोप हमेशा सफेद रंग की टोपी पहनते हैं. बाकी विशेष पद पर विराजमान लोगों के लिए काले, लाल और गुलाबी रंग की टोपी निश्चित है. टोपी विशेष रूप से रोमन कैथोलिक पादरी पहनते हैं

Image Source: Representative/pixabay