दुनिया के कई धर्मों की आबादी में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है



आइए जानते हैं कि दुनियाभर के धर्मों में से किस धर्म के लोग ज्यादा बच्चे पैदा कर रहे है



प्यू रिसर्च के मुताबिक, इस्लाम धर्म में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा हो रहे है



विश्व स्तर पर इस्लाम धर्म में 3.1 फीसदी प्रति महिला दर से बच्चे पैदा होते हैं



दुनिया की आबादी को बैलेंस बनाए रखने के लिए 2.1 फीसदी दर से बच्चे पैदा करना जरूरी है



दूसरे नंबर पर ईसाई धर्म है. इस धर्म में बच्चे पैदा करने की दर प्रति महिला 2.7 फीसदी है



2.4 फीसदी प्रति महिला दर के साथ हिंदू धर्म तीसरे नंबर पर है



यहूदी धर्म में बच्चे पैदा करने की दर 2.3 फीसदी प्रति महिला है. इस दर के साथ यह चौथे नंबर पर आता है



बौद्ध धर्म में 1.6 फीसदी प्रति महिला दर से बच्चे पैदा किए जाते हैं



अन्य धर्मों में 1.7 फीसदी प्रति महिला दर से बच्चे पैदा होते हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

कहां है सांपों वाली मस्जिद?

View next story