एवरेस्ट को 164 फीट ऊंचा उठा देगी ये नदी, जानें क्यों?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/pixabay

माउंट एवरेस्ट को लेकर कुछ रिसर्चर ने स्टडी की, जिसमें पता चला कि एवरेस्ट के पास में बहने वाली अरुण नदी की वजह से इसकी ऊंचाई 164 फीट तक ऊपर उठ गई है

Image Source: Representative/pixabay

माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई करीब 29, 031.69 फीट है

Image Source: Representative/pixabay

वैज्ञानिकों ने न्यूमेरिकल मॉडल का इस्तेमाल किया और बताया कि 89 हजार साल पहले अरुण नदी को कोसी नदी ने कैप्चर कर लिया था

Image Source: Representative/pixabay

अरुण नदी जब कैपचर हुई तो, वह एक भयानक घाटी में बहने लगी. इरोजन की वजह से इस घाटी का निर्माण हुआ और आसपास का इलाका भी हल्का हो गया

Image Source: Representative/pixabay

इस वजह से भारी मात्रा में कटाव हुआ और माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 50 से 164 फीट तक ऊपर उठ गई

Image Source: Representative/pixabay

जीपीएस डेटा की स्टडी से वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि एवरेस्ट की ऊंचाई में हर साल 0.08 इंच की बढ़ोतरी हो रही है

Image Source: Representative/pixabay

केटू दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत है. माउंट एवरेस्ट केटू से 820 फीट ज्यादा ऊंचा है

Image Source: Representative/pixabay

वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि केटू और एवरेस्ट के बीच चोटी की ऊंचाई में यह अंतर अरुण नदी पर कैप्चर होने की वजह से ही आया है

Image Source: Representative/pixabay

अरुण नदी एल आकार में बहती है, जो ज्यादातर बहने वाली नदियों से ठीक उलटा है. इससे भी पता चलता है कि इस नदी को कैप्चर किया गया था

Image Source: Representative/pixabay