TEMPO.CO की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कतर दुनिया का सबसे अमीर मुस्लिम देश है
कतर की कुल जनसंख्या 17 लाख है और साल 2011 में यहां का पर कैपिटा सरल घरेलू उत्पाद (GDP) करीब 74 लाख 21 हजार 624 रुपये था
कतर में प्राकृतिक गैस, तेल और पेट्रोकेमिकल्स जैसे कारोबर ज्यादा होते हैं
सबसे अमीर मुस्लिम देशों की लिस्ट में कुवैत दूसरे नंबर पर है
कुवैत की कुल आबादी 35 लाख है और 2011 में यहां की पर कैपिटा जीडीपी 45 लाख 62 हजार 530 रुपये थी
कुवैत अपने बैरल कच्चे तेल और शिपिंग इंडस्ट्री की वजह से रईस देश बनता जा रहा है
ब्रुनेई दारुस्सलाम भी बहुत अमीर मुस्लिम देश है. 2011 में यहां की पर कैपिटा जीडीपी 42 लाख 15 हजार 483 रुपये है
ब्रुनेई दारुस्सलाम में 80 सालों से भी ज्यादा समय से तेल और प्राकृतिक गैस का व्यापार किया जा रहा है
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दुनिया का चौथा सबसे अमीर मुस्लिम देश है. 2011 में यहां की पर कैपिटा जीडीपी 20,39,761 थी. पांचवें नंबर पर ओमान और सऊदी अरब छठा सबसे अमीर मुस्लिम देश है