सऊदी अरब या यूएई नहीं, ये मुस्लिम देश सबसे रईस

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: representative/pixabay

कतर है सबसे रईस मुस्लिम देश

TEMPO.CO की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कतर दुनिया का सबसे अमीर मुस्लिम देश है

Image Source: representative/pixabay

कतर की जीडीपी कितनी है?

कतर की कुल जनसंख्या 17 लाख है और साल 2011 में यहां का पर कैपिटा सरल घरेलू उत्पाद (GDP) करीब 74 लाख 21 हजार 624 रुपये था

Image Source: representative/pixabay

कतर में किस चीज का कारोबार अधिक होता है?

कतर में प्राकृतिक गैस, तेल और पेट्रोकेमिकल्स जैसे कारोबर ज्यादा होते हैं

Image Source: representative/pixabay

दूसरा सबसे अमीर मुस्लिम देश कौन है?

सबसे अमीर मुस्लिम देशों की लिस्ट में कुवैत दूसरे नंबर पर है

Image Source: representative/pixabay

कुवैत की जीडीपी कितनी है?

कुवैत की कुल आबादी 35 लाख है और 2011 में यहां की पर कैपिटा जीडीपी 45 लाख 62 हजार 530 रुपये थी

Image Source: representative/pixabay

कुवैत में किस चीज का कारोबार होता है?

कुवैत अपने बैरल कच्चे तेल और शिपिंग इंडस्ट्री की वजह से रईस देश बनता जा रहा है

Image Source: representative/pixabay

ब्रुनेई दारुस्सलाम की जीडीपी कितनी है?

ब्रुनेई दारुस्सलाम भी बहुत अमीर मुस्लिम देश है. 2011 में यहां की पर कैपिटा जीडीपी 42 लाख 15 हजार 483 रुपये है

Image Source: representative/pixabay

ब्रुनेई में कितने समय से हो रहा तेल और गैस का कारोबार?

ब्रुनेई दारुस्सलाम में 80 सालों से भी ज्यादा समय से तेल और प्राकृतिक गैस का व्यापार किया जा रहा है

Image Source: representative/pixabay

चौथा सबसे रईस मुस्लिम देश कौन है?

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दुनिया का चौथा सबसे अमीर मुस्लिम देश है. 2011 में यहां की पर कैपिटा जीडीपी 20,39,761 थी. पांचवें नंबर पर ओमान और सऊदी अरब छठा सबसे अमीर मुस्लिम देश है

Image Source: representative/pixabay