इस्लाम के सुन्नी और शिया दो मुख्य संप्रदाय हैं और दुनियाभर में सबसे ज्यादा आबादी सुन्नी मुस्लिमों की है



प्यू रिर्सच का अनुमान है कि 2030 तक दुनिया में सुन्नियों की जनसंख्या दो अरब हो जाएगी



प्यू रिसर्च के मुताबिक, साल 2010 में सुन्नी मुस्लिमों की जनसंख्या लगभग 1 अरब 40 करोड़ थी



प्यू रिसर्च का कहना है कि 2030 तक दुनियाभर के मुसलमानों में से 87 से 90 फीसदी सुन्नी होंगे



दुनिया में सबसे ज्यादा सुन्नी मुसलमान मिस्र, इंडोनेशिया और बांग्लादेश में रहते हैं



इन तीनों देशों की कुल मुस्लिम आबादी में से 99 फीसदी सुन्नी मुस्लिम हैं



सुन्नी बहुल आबादी वाले देशों में पाकिस्तान का भी नाम है. यहां करीब 87 फीसदी सुन्नी रहते हैं



शिया मुसलमानों की बात करें तो 2010 में उनकी जनसंख्या 16 करोड़ 20 लाख थी और 21 करोड़ 10 लाख के बीच थी



प्यू रिसर्च के मुताबिक, 2030 तक शिया मुसलमानों की संख्या 21 करोड़ 90 लाख से 28 करोड़ 50 लाख के बीच पहुंच जाएगी



दुनियाभर के शिया मुस्लिमों का एक तिहाई से भी ज्यादा हिस्सा ईरान में रहता है



Thanks for Reading. UP NEXT

2030 तक कनाडा की आबादी का कितना बड़ा हिस्सा होगा मुसलमान, आंकड़ा हिला देगा

View next story