तीसरा विश्व युद्ध कब होगा? एक शख्स ने इसकी भविष्यवाणी कर दी है



यह शख्स एस्ट्रोलॉजर कुशल कुमार हैं, जिन्हें न्यू नास्त्रेदमस भी कहा जाता है



उन्होंने वैदिक ज्योतिष चार्ट की मदद से तीसरे वर्ल्ड वॉर की तारीख बताई है



उन्होंने थर्ड वर्ल्ड वॉर की तारीख 18 जून, 2024 बताई है. उनका यह भी कहना है कि यह 10 और 29 जून को भी भड़क सकता है



नास्त्रेदमस की इससे पहले कई भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं



इजरायल-हमास और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बारे में नास्त्रेदमस ने पहले ही बता दिया था



नास्त्रोदमस ने चीन-ताइवान और उत्तर-दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ने का प्रेडिक्शन भी किया था



नास्त्रेदमस ने फ्रांसीसी क्रांति से लेकर नेपोलियन और हिटलर के उदय का प्रेडिक्शन किया था, जो सही साबित हुआ



नास्त्रेदमस फ्रांसीसी ज्योतिषी थे और उनका नाम असल नें 'मिशेल डी डी नास्त्रेदम' था



उन्होंने साल 2022 में कथित तौर पर क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु की भी भविष्यवाणी की थी. वह साल 1555 में लिखी किताब 'लेस प्रोफेटीज' के भी लेखक हैं