दुनिया के हर धर्म में अमीर और गरीब परिवार रहते हैं



आइए जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा दौलत किस धर्म के लोगों के पास है



न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले नंबर पर ईसाई धर्म के लोग हैं, जिनके पास 107,280 अरब डॅालर की कुल संपत्ति है



ईसाई धर्म के लोगों के पास दुनिया की कुल संपत्ति का 55 फीसदी से भी ज्यादा का हिस्सा है



मुस्लिम धर्म के लोग 11,335 अरब डॅालर के साथ दूसरे नंबर पर हैं



दुनिया की कुल दौलत में मुसलमानों का हिस्सा 5.8 फीसदी है



दुनिया में तीसरे नंबर पर 6,505 अरब डॅालर के साथ हिंदू धर्म के लोग हैं



हिंदुओं की दुनिया की कुल संपत्ति में 3.3 फीसदी हिस्सेदारी है



रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की कुल संपत्ति में एक बड़ा हिस्सा ऐसे लोगों का है जो किसी धर्म को नहीं मानते हैं



उन सब की हिस्सेदारी दुनिया की कुल संपत्ति में से 67,832 बिलियन डॅालर यानि 34.8 फीसदी है