राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है



उनका अनुमान है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) 272 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी



योगेंद्र यादव का कहना है कि बीजेपी 240-260 सीटें जीत सकती है, जबकि एनडीए के खाते में 35-45 सीटें जाने की संभावना है



कांग्रेस को लेकर उनका अनुमान है कि पार्टी को 100 सीटों पर जीत मिल सकती है



कांग्रेस के लिए उन्होंने 80 से 100 सीटों पर जीत का अनुमान जताया है



योगेंद्र यादव ने विपक्ष गठबंधन INDIA को लेकर भी भविष्यवाणी की और गठबंधन के लिए 100 से ज्यादा सीटों का अनुमान जताया है



योगेंद्रय यादव के अनुसार INDIA गठबंधन की 120 से 135 सीटों पर जीत का अनुमान है



राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी की सीटों का आंकड़ा पिछली बार के आस पास रहेगा



प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी की सीटों का आंकड़ा 300 से ज्यादा ही रहेगा और पिछली बार के आंकड़े के इर्द-गिर्द ही रहना चाहिए



प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी को लेकर कहा कि उनके आंकड़े को भी अगर देखें तो भी बीजेपी एनडीए की सीटें मिलाकर सत्ता में आती दिख रही है