इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की फाइनेस्ट एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की फाइनेस्ट एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं

अपनी अदाकारी से तो अनुष्का ने सबका दिल जीता ही. इन दिनों अपनी धार्मिंक-पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में हैं

अनुष्का शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत यश राज बैनर तले शानदार फिल्म रब ने बना दी जोडी से की

द कपिल शर्मा शो पर अनुष्का शर्मा ने बताया कि रब ने बना दी जोड़ी फिल्म मिलना उनकी मम्मी की विश थी

जब अनुष्का को ये फिल्म मिली तो अनुष्का की मम्मी ने फेंगशुई कछुए से अपनी विश चिट निकालकर दिखाई

मां ने सालों से इस चिट में लिखकर रखा था कि अनुष्का को यशराज या करण जोहर के साथ फिल्म करने का मौका मिले

खैर अनुष्का शर्मा के परिवार की ये विश तो पूरी हो गई, लेकिन आज भी फेंगशुई सच में काफी लकी मानते हैं

भगवतपुराण में कछुए को विष्णु का अवतार बताया है, जिसने समुद्र मंथन में मंद्रांचल पर्वत को अपने कवच पर रखा था

ऐसी मान्यता है कि जहां कछुआ होता है. वहां लक्ष्मी जी का आवागमन या लक्ष्मी कृपा बनी रहती है

चीनी वास्तु शास्त्र के अनुसार फेंगशुई को घर या ऑफिस में रखना काफी लकी मानते है. इसे सही दिशा में रखना बेहद जरूरी है

चीनी वास्तु शास्त्र के अनुसार फेंगशुई को घर या ऑफिस में रखना काफी लकी मानते है. इसे सही दिशा में रखना बेहद जरूरी है