भारतीय थलसेना सेना की भूमि-आधारित दल की शाखा है यह भारतीय सशस्त्र बल का सबसे बड़ा अंग है इसकी गिनती दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में की जाती है लाखों नौजवान इस फोर्स का हिस्सा बनने के लिए आवेदन करते हैं थलसेना को अंग्रेजी में Army कहते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इस शब्द का फुल फॉर्म भी होता है ARMY में आने वाले हर वर्ड का एक अलग मीनिंग है ARMY का फुल फॉर्म होता है - Alert Regular Mobility Young इसकी उत्पत्ति लैटिन भाषा के Armata से हुई है Armata का मतलब होता है Armed Force