आपको पता है कि जेट खरीदना कोई मामूली बात नहीं है,जेट की कीमत करोड़ों में होती है
जेट की अपग्रेड्स और मैंटेनेंस के लिए अलग से करोड़ों खर्च करने पड़ते हैं
कई जेट तो इतने टैक्नोलॉजी से भरे होते हैं कि उनके मैंटेनेंल के लिए 8 करोड़ तक लगाने पड़ते हैं
इन स्टार्स को जेट का इंश्योरेंस भी कराना पड़ता है और इसके लिए 57 से 60 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं
जिसके लिए हर महीने 30 से 80 लाख रुपये तक पार्किंग का खर्च होता है
यानि पूरे साल स्टार्स को प्राइवेट जेट रखने के लिए कुल 9 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक खर्च करने पड़ते हैं