23 नवंबर, 2017 को भुवनेश्वर कुमार ने अपनी मंगेतर नूपुर से शादी रचाई थी दोनों की शादी में तमाम क्रिकेटर्स शामिल हुए थे भुवनेश्वर कुमार और नुपुर एक-दूसरे को 12-13 साल की उम्र से जानते हैं नुपुर मेरठ, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं उन्होंने जे.पी. अकादमी, मेरठ से पढ़ाई की है नपुर ने ग्रेटर नोएडा के IILM से इंजीनियरिंग की है भुवनेश्वर कुमार ने बताया था कि नुपुर और वह एक ही कॉलोनी में रहते थे माता-पिता के सहमत होने के बाद ही उन्होंने शादी की भुवनेश्वर और नुपुर एक-दूसरे के पहले अच्छे दोस्त बने थे भुवनेश्वर कुमार ने नुपुर नागर को तीन बार प्रपोज किया था