भारत सरकार कई वैरायटी की करेंसी मैन्युफैक्चर करती है

करेंसी की छपाई में भी सरकार का करोड़ों रुपये खर्च होता है

कई सिक्कों के मैन्युफैक्चरिंग में वास्तविक मूल्य से भी ज्यादा खर्चा आता है

हर सिक्के में अलग-अलग लागत आती है

एक रुपये के सिक्के में 1.11 रुपये की लागत आती है

2 रुपये में 1.28 रुपये की लागत आती है

5 रुपये के सिक्के में 3.69 रुपये की लागत आती है.

10 रुपये के सिक्के में 5.54 रुपये की लागत आती है.

ये लागत साल 2018 के हिसाह से है.

इसके बारे में आरबीआई ने जानकारी दी थी