एक फूटी कौड़ी नहीं दूंगा जैसे वाक्य तो आपने जरूर सुना होगा पर क्या आप जानते हैं फूटी कौड़ी की कीमत कितनी होती है कौड़ी, दमड़ी, धेला आदि चीजों के बारे में नई पीढ़ी के लोग नहीं जानते होंगे लेकिन एक वक्त ऐसा था जब ये मुद्राएं हुआ करती थीं तीन फूटी कौड़ी एक साबुत कौड़ी के बराबर होती थी 10 कौड़ी बराबर एक दमड़ी कहा जाता था 10 दमड़ी एक धेला के बराबर माना जाता था वहीं डेढ धेला के बराबर 1 पाई होता था जबकि 3 पाई 1 पुराना पैसा के बराबर और चार पुराना पैसा बराबर 1 आना था इसी तरह 16 आना बराबर 1 रुपया होता है