भारत सरकार हर वर्ग के लिए योजना चला रहा है



इसमें से कुछ स्कीम निवेशकों का पैसा डबल कर सकती हैं



इस योजना में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है और डबल होने की गारंटी भी



केवीपी स्कीम में 7.5 ब्याज और 80सी के तहत टैक्स छूट देती है



करीब 10 साल में पैसा डबल करती है



नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 7.7 फीसदी का ब्याज और मैच्योरिटी 5 साल तक का है



सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 8 फीसदी का ब्याज है



पब्लिक प्रोविडेंड फंड के तहत 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है



ये सभी स्कीम 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट देती है