अमित साना इंडियन आइडल से काफी पॉपुलर हुए थे सीजन 1 में उनके और अभिजीत सावंत के बीच फाइनल का मुकाबला हुआ था जिसमे अभिजीत विनर रहे थे और वे हार गए थे सिद्धार्थ कनन के शो में सालों बाद उन्होंने इस बारे में बात की है अमित ने बताया कि फिनाले के दो दिन पहले उनकी वोटिंग लाइन्स ब्लॉक हो गयी थीं उन्होंने अभिजीत की चेक की तो वो ठीक थीं उनके घरवाले भी उन्हें वोट नहीं कर पा रहे थे ऐसे में उन्हें ये बातें देख थोड़ा शक हुआ लेकिन उनके भाई ने उनसे कहा कि टॉप पोजीशन के साथ अकसर समझौता होता है अमित ने ये भी कहा की विनर अनाउंस होते हु वे सुन्न हो गए थे