अलवर राजस्थान के राजा जय सिंह प्रभाकर की एक कहानी काफी प्रसिद्ध है 1920 में राजा जय सिंह लंदन गए थे उन दिनों राजा आम कपड़ों में लंदन की सड़कों पर घूमने निकले घूमते हुए उन्हें एक शोरूम में रॉल्स रॉयस कार दिखाई पड़ी ऐसे में राजा कार को देखने के लिए शोरूम के अंदर चले गए वह साधारण कपड़ों में थे इसलिए कर्मचारियों ने उन्हें गरीब समझकर बाहर जाने को कह दिया तब राजा ने रॉल्स रॉयस से अपमान का बदला लेने की ठानी इसके लिए वह रॉल्स रॉयस की कई गाड़ियां खरीदने का ऑर्डर दे दिए जैसे ही गाड़ियों की डिलीवरी भारत में हुई, राजा ने गाड़ियों को नगरपालिका को सौंप दिया उन्होंने आदेश दिया कि आज से इससे ही कचरा उठाया जाएगा राजा के इस कदम के बाद रॉल्स रॉयस की गाड़ियों का मजाक बनने लगा अंत में कंपनी ने पत्र लिखकर राजा जय सिंह से अपने कर्मचारियों के व्यवहार के लिए माफी मांगी थी.