हिंदू धर्म में महिलाओं को शादी के बाद बिछिया धारण करने की सलाह दी जाती है



बिछिया सिर्फ एक सुहाग की निशानी ही नहीं, बल्कि इसका संबंध महिलाओं के स्वास्थ्य से भी है



तो चलिए आज हम आपको बताते हैं महिलाओं को बिछिया क्यों पहने चाहिए.



बिछिया पैरों के अंगूठे की बाजू वाली उंगली में पहनी जाती है.



इस उंगली से शरीर की कई नसें जुड़ी होती है,



इसलिए यहां पर चांदी की बिछिया पहनने से सेहत को तमाम तरीके के फायदे मिलते हैं.



इसे एक्यूप्रेशर थेरेपी भी कहा जाता है.



इससे तंत्रिका तंत्र और मांसपेशियां मजबूत होती है,



क्योंकि यह बिछिया एक खास नस में प्रेशर डालती है.



इतना ही नहीं गर्भाशय में खून के प्रभाव को भी बेहतर बनाती है,



जिससे गर्भधारण करने की क्षमता बढ़ती है.