अरब सागर में भारतीय नौसेना की ताकत, दुनिया ने माना लोहा एक बार फिर भारतीय सेना ने अरब सागर में अपना पराक्रम दिखाया है पिछले 24 घंटे में अरब सागर में इंडियन नेवी ने दो जहाजों को लुटेरों से बचाया इसके साथ ही एक जहाज से 19 पाकिस्तानी और दूसरे जहाज से 17 क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू किया INS Sumitra ने पहले ईरान के जहाज FB Iran को लुटेरों से बचाया इसके बाद अरब सागर में ही दूसरे जहाज अल नईमी को सोमालिया के लुटेरों के चंगुल से छुड़ाया पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, ऑपरेशन में भारत के मरीन कमांडोज ने हिस्सा लिया था इससे पहले भी भारतीय नौसेना समुद्री डाकुओं से जहाजों को छुड़ा चुकी है इसी महीने 5 जनवरी को आईएनएस चेन्नई ने 15 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया यह अभियान भी मरीन कमांडो की ओर से चलाया गया था