Image Source: AI

सोमालिया में क्यों रहते हैं इतने समुद्री डाकू?

सोमालिया के समुद्री डाकू इस वक्त
खूब चर्चाओं में बने हुए हैं

भारतीय नौसेना ने दो जहाजों को
समुद्री डाकूओं से बचाया है

इसके साथ ही 19 पाकिस्तानी और
17 क्रू मेंबर्स का रेस्क्यू किया

सोमालिया में गृहयुद्ध होने के बाद
यहां विदेशी कंपनियों ने कब्जा कर लिया

समुद्र के किनारे होने की वजह से यहां मछलियों का शिकार
बड़ा इनकम सोर्स था

विदेशी कंपनियों के कब्जा करने के बाद यहां के लोगों ने
कंपनियों से ही लूट मार शुरू कर दी

धीरे-धीरे यहां लुटेरों की तादाद बढ़ने लगी और
दुनिया के लिए खतरा पैदा हो गया

साल 2005 तक यह समुद्री लूटपाट का बिजनेस
एक पाइरेट स्टॉक एक्सचेंज बन गया था

इसका मतलब यह है कि लुटेरों के अभियान को फंड दिया जाता था