क्या है ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’, भारत-पाकिस्तान यु्द्ध से है राब्ता, अब बनने जा रही फिल्म



3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान की एयरफोर्स ने भारत में हवाई हमला किया था



इसके बाद 4 दिसंबर की रात इंडियन नेवी ने कराची बंदरगाह को तबाह कर दिया



इसे पूरे अभियान को ही ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ का नाम दिया गया



यह भारतीय नौसेना का सबसे सफल वॉर टाइम ऑपरेशन माना जाता है



'ऑपरेशन ट्राइडेंट' में नौसेना की कामयाबी के जश्न में हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है



नेवी डे भारतीय नौसेना के शूरवीरों के अदम्य साहस का सम्मान है



‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ पर अब एक फिल्म बनने जा रही है, जिसे विक्रमादित्य मोटवानी डायरेक्ट करेंगे



इस फिल्म का नाम 'द ट्राइडेंट' हैं, जो कि नौसैनिकों से जुड़ी सच्ची घटना पर आधारित होगी



विक्रमादित्य मोटवानी शानदार फिल्ममेकर हैं और अनुराग बसु के साथ काम कर चुके हैं